Weather Update: इन दिनों मौसम (weather) तेजी से बदल रहा है। लोग पंखा बंद करके सो रहे हैं तो भी कंबल (weather forecast) का सहारा लेना पड़ रहा है। दिन हो रात तेज से मौसम बदल रहा है और सर्दी का एहसास हो रहा है। नंवबर को खत्म होने में करीब एक हफ्ता है और उसके बाद से देश में तेजी से मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा। देका जाए तो कहीं बारिश का अलर्ट (rain alert) है तो कहीं तेज सर्दी पड़ने का आईए जानते हैं देशभर में कैसा मौसम रहने वाला है।
#WeatherUpdate #DelhiNCR #UPWeather #Punjab #Haryana jammukashmir #Rajasthan #IMD #Winterseason #weatherforecast
~HT.97~PR.85~ED.106~GR.121~